Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBrutal Assault in Babugarh Five Attack Biker Victim Hospitalized

बाइक सवार पर किया जानलेवा हमला

Hapur News - मरा समझकर आरोपी मौके से हुए फरार अस्पताल में कराया भर्ती पुलिस मामले की जांच में जुटी हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोपुर निवा

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 7 Feb 2025 12:01 AM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार पर किया जानलेवा हमला

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोपुर निवासी बाइक सवार एक युवक के साथ गांव के ही दो लोगों समेत पांच लोगों ने बेहरमी से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। मारपीट में पति की पैर की हड्डी टूट गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव रसूलपुर बहलोलपुर निवासी श्वेता ने बाबूगढ़ थाने में तहरीर दी है। जिसमें बताया गया कि चार फरवरी को उसके पति घर से बाइक पर सवार होकर पेट्रोल लेने के लिए पेटेर्ल पंप पर गए थे। कुछ देर बाद उनके पति का फोन आया जिन्होंने बताया कि रास्ते में दारा की ट्यूवैल के पास गांव के ही दो लोग समेत पांच लोगों ने उसे रोक लिया।आरोपियों ने पीड़िता के पति के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने खेत में लगे डंडों से उनके पति पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी मरा समझकर उसके पति को छोड़ कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर वह तुरंत परिजन के साथ मौके पर पहुंची तो खून में पति लथपथ पड़े थे। आनन फानन में घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट में पति की पैर की हड्डी टूट गई। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें