Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBrutal Assault at Hotel Youth Seriously Injured by Chair Attack

कुर्सी पर बैठने के विवाद में जान से मारने का किया प्रयास

Hapur News - मौसेरे भाई के साथ होटल पर खाना खाने गया था पीड़ितकुर्सी पर बैठने के विवाद में जान से मारने का किया प्रयासकुर्सी पर बैठने के विवाद में जान से मारने क

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 28 April 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
कुर्सी पर बैठने के विवाद में जान से मारने का किया प्रयास

कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल पर खाना खाने गए युवकों पर दबंगों ने जान से मारने की नीयत से सिर में कुर्सी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

मोहल्ला अर्जुन नगर निवासी नीरज कुमार ने बताया कि 23 अप्रैल की रात को मौसी के लड़के गोल्डी सैनी के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक होटल पर खाना खाने गया था। कुर्सी पर बैठने की बात को लेकर गांव डूहरी निवासी प्रतीक से विवाद हो गया। प्रतीक गाली गलौच करने लगा था। विरोध करने पर प्रतीक ने जान से मारने की नीयत से लोहे की कुर्सी को उठा कर सिर पर मार दिया। जिससे लहुलूहान होकर जमीन पर गिर गया। लोगों को आता देख प्रतीक जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया था। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। इसके बाद मौसेरे भाई ने पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार चल रहा है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि होटल पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेजों को खंगाला जा रहा है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें