Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBride Abused and Thrown Out Over Dowry Demand of 2 Million Rupees

दहेज में बीस लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता से मारपीट

Hapur News - एक विवाहिता ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पति और सास ने दहेज में 20 लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। पति ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 13 Jan 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on

दहेज में बीस लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं मांग पूरी न होने पर पति ने विवाहिता के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए। सीओ के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने मुकमदा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने सीओ को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 23 फरवरी 2023 को उसका विवाह नगर निवासी न्यू शिवपुरी निवासी युवक के साथ हुआ था। शादी में माता पति ने करीब 35 लाख रुपये खर्च किए थे। पति व सास आए दिन पीड़िता को कम दहेज लाने का ताना मारते थे। ससुराल पक्ष के लोग बीस लाख रुपये की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट तलाक देने की धमकी दी। पी़ड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे शारीरिक और मानसिक यातनाएं देते थे और रोज मारपीट कर भूखा प्यासा कमरे में बंद रखेत थे। आरोप है कि पति का एक अन्य महिला के साथ अफेयर है और नशा करता है। बिना मर्जी के पीड़िता के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता है। आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। सीओ के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें