Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBlockade on the highway to protest the attack on Rakesh Tikait

राकेश टिकैत पर हमले के विरोध में हाईवे पर लगाया जाम

Hapur News - शुक्रवार को राजस्थान के अलवर में भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हुए हमले के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 2 April 2021 11:30 PM
share Share
Follow Us on

हापुड़। शुक्रवार को राजस्थान के अलवर में भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हुए हमले के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया। शाम के समय अचानक जाम की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। पुलिस अधिकारियों ने ज्ञापन लेकर जाम को खुलवा यातायात सुचारु कराया।

अलवर में राकेश टिकैत पर हुए हमले के बाद हापुड़ के भाकियू कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर गए। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय सचिव कुशलपाल आर्य के नेतृत्व में सैकड़ों किसान दिल्ली-लखनऊ हाईवे स्थित ततारपुर पुराने टोल पर पहुंच गए। भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। आनन-फानन में हापुड़ थाना देहात पुलिस ने मौके पर जाकर किसानों से वार्ता की। इसके अलावा एएसपी सर्वेश मिश्रा बी हाईवे पर पहुंच गए।

कुछ ही देर में खोल दिया जाम--

राकेश टिकैत की गाड़ी पर हुए हमले की सूचना पर आनन-फानन में राष्ट्रीय सिचव कुशलपाल आर्य ने जिले के पदाधिकारियों को सूचना दी। आनन-फानन में भाकियू के पदाधिकारी घरों से निकल सड़कों पर दौड़ पड़े। बताया गया कि हापुड़ में तातरपुर मोड के पास हाईवे जाम किया जाएगा। जिसके चलते गढ़ से भाकियू के मंडल प्रवक्ता दिनेश खेडा भी अपने साथियों के साथ निकल पड़े। परंतु कुचेसर चौपला पर जाम में फंस गए। इसके अलावा ततारपुर मोड पर आसपास से पहुंचे भाकियू पदाधिकारी हाईवे पर बैठ गए। जिसके बाद ऊपर से मिले निर्देश पर जाम खोल दिया गया।

एएसपी ने बताया कि जाम लगाने की तैयारी थी जबकि लग नहीं पाया। हालांकि भाकियू जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह नवादा ने बताया कि आधा घंटे जाम लगाया गया। हाईकमान का निर्देश मिलने पर जाम खोल दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें