खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
Hapur News - फोटो संख्या-11 नंबरडीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र हापुड़ द्वारा किया।
डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू युवा केंद्र हापुड़ द्वारा किया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
प्रतियोगिता में कबड्डी, बॉलीवाल, कुश्ती, बैडमिंटन, स्लो साईिकल दौड़ कराई गई। 200 मीटर दौड़ में स्नेहा ने प्रथम, पल्लवी ने द्वितीय, वंशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लो साईिकल में अवनि ने प्रथम, डाली ने द्वितीय एवं हेनल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर लड़कों की दौड़ में देवेश प्रथम, सार्थक वत्स डीएवी के छात्र ने द्वितीय, मयंक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बॉलीवाल में डीएवी विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में अवनी त्यागी ने प्रथम, रिया सिंह ने द्वितीय एवं दिप्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या डॉ विनीत त्यागी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता छात्रों को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण योगदान साबित होती हैं। अंत में ब्लॉक स्तर प्रमुख ने प्रधानाचार्य डॉ विनीत त्यागी, विज्डम स्कूल से योगेंद्र, डीएवी पब्लिक स्कूल के खेल शिक्षक विवेक चौधरी को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।