एक दिन की बंदी में ही शुरू हुई जरूरी सामान की कालाबाजारी
Hapur News - कोरोना वायरस की चैन तोड़ने के लिए शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक जिले में बंदी लागू हुई है। एक दिन की बंदी में ही जिले के बाजारों में...
हापुड़। कोरोना वायरस की चैन तोड़ने के लिए शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक जिले में बंदी लागू हुई है। एक दिन की बंदी में ही जिले के बाजारों में दुकानदारों ने जरूरी सामान की बिक्री पर कालाबाजारी शुरू कर दी। शनिवार को हापुड़ और गढ़ का बाजारों में प्रिंट रेट से अधिक दाम पर सामान बिके।
हापुड़ के चंडी रोड और मंडी पटिया में शनिवार की शाम बंदी को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग लॉक डाउन बढ़ने की आशंका को लेकर चीनी, दाल, चाय, तेल, आटा और बीड़ी के मंडल और माचिस की खरीदारी करने पहुंचे। लेकिन दुकानदारों ने प्रिंट रेट से अधिक दाम पर सामान बेचना शुरू कर दिया। लोगों ने हिंदुस्तान को फोन कर इसकी सूचना दी। इसके बाद बाजार का हाल जाना, तो बाजार में प्रिंट रेट से अधिक दाम पर दुकानदार सामान बेचते दिखाई दिए। आटा, चीनी आदि पर 10 रुपए फालतू वसूले जा रहे थे। जबकि बीड़ी के मंडल आदि पर भी एक से दो रुपए अधिक लेकर लोगों की जेब पर डांका डाला जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।