Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़BJP brought the development of villages equal to cities by spending the most money Minister in-charge

सर्वाधिक धन व्यय कर गांवों के विकास को शहरों के बराबर लाई भाजपा: प्रभारी मंत्री

जिला प्रभारी एवं राज्यमंत्री वित्त, चिकित्सा, शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा संदीप सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गांवों के विकास पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 20 March 2021 03:32 AM
share Share

हापुड़। जिला प्रभारी एवं राज्यमंत्री वित्त, चिकित्सा, शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा संदीप सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गांवों के विकास पर सर्वाधिक धन व्यय किया गया है। इसी का नतीजा है, कि गांवों का विकास शहर के बराबर हो पाया है। पिछले चार वर्षो में केवल पंचायत राज विभाग द्वारा गांवों में शौचालय, पंचायत भवन, सड़क निर्माण, खड़जा, नाला एवं स्कूलों के कायाकल्प के लिए 728.12 करोड़ रूपए खर्च किए गए है। उन्होंने उक्त जानकारी प्रदेश के चार वर्ष सफलतापूर्वक संपन्न होने पर एलएन पब्लिक स्कूल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए दी। संदीप सिंह ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, शिक्षा, रोजगार, उद्योग धंधे, बिजली व्यवस्था ठप पड़ी थी। प्राथमिक व्यवस्थाओं पर कोई काम नहीं हुआ। प्रदेश से व्यापारी वर्ग पलायन कर रहा था। लेकिन 2017 मेंं प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश को विकास के पंख लग रहे है। आज उसी प्रदेश को व्यापारी वर्ग इनवेस्ट की दृष्टि से दूसरे नंबर पर देख रहा है। बिजली सप्लाई, शौचलाय, सड़कों का निर्माण, सोलर लाइट, स्ट्रीट लाइट, पानी सप्लाई, हाईवे प्रदेश के विकास को दर्शा रहे है। उन्होंने कहा कि हापुड़ जिले की बात करें, तो दिल्ली लखनऊ हाईवे, मेरठ बुलंदशहर हाईवे और गढ़ से मेरठ हाईवों को फोर लेन के अलावा गंगा एक्सप्रेस-वे का जिले के 29 गांवों से निकलकर जाना विकास का प्रतीक है। संदीप सिंह ने बताया कि एक जनपद एक उत्पाद के लिए सरकार ने जिले में 44.71 करोड़ का व्यय किया। इसके अलावा उज्जवला योजना के तहत जिले के 59726 लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन, आत्म निर्भर भारत योजना के तहत 212 परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न, समर्थन मूल्य पर किसानों से 18231.735 मीट्रिक टन की खरीद की है। इसके अलावा जनपद के किसानों को कृषि विभागों की विभिन्न योजनाओं में 1872.06 करोड़ की धनराशि व्यय कर भुगतान किया गया है। संदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश के विकास की कहानी, सरकार के सुशासन की है।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल, सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, गढ़ विधायक कमल मलिक, पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें