Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBJP Announces Mandal Presidents in Hapur District President Nomination Expected Before Holi

भाजपा में मंडल अध्यक्षों के बाद अब जिलाध्यक्ष की रेस शुरू

Hapur News - जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया होगी शुरू - भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों ने सिफारिशों का दौर किया

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 7 March 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
भाजपा में मंडल अध्यक्षों के बाद अब जिलाध्यक्ष की रेस शुरू

हापुड़, जिले के 12 मंडलों में सात मंडलों पर भाजपा ने बुधवार की देर शाम मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। ऐसे में अब मंडल अध्यक्षों की घोषणा के बाद जिलाध्यक्ष की ताजपोशी होनी है। उम्मीद है कि होली से पहले ही जिलाध्यक्ष पद का नोमिनेशन शुरू हो जाएगा और चैत्र नवरात्र में हापुड़ को नया जिलाध्यक्ष मिल जाएगा। वहीं जिलाध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल दावेदारों ने भाग दौड़ भी तेज कर दी है, ताकि जिलाध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हो सकें।

भाजपा में संगठन का चुनाव शुरू होते ही हापुड़ में जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों पर जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ नेताओं में एकराय नहीं हो पा रही थी, जिस कारण हापुड़ में जिलाध्यक्ष के चुनाव को होल्ड पर डाल दिया गया था। इसके बाद मंडल अध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। लेकिन मंडल अध्यक्षों के नामों पर भी गुटबाजी शुरू हो गई थी, इसी गुटबाजी के कारण हापुड़ जनपद में मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा में काफी समय लग गया। पार्टी हाईकमान ने बुधवार की देर शाम 12 मंडल में सात मंडलों पर मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी।

लेकिन पांच मंडल अध्यक्ष अब भी गुटबाजी के फेर में फंस गए। लेकिन अब जिलाध्यक्ष पद पर चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है। अब हापुड़ में जिलाध्यक्ष पद पर नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया शनिवार से शुरू होनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को एनटीपीसी रसूलपुर में कार्यक्रम होना है, इसलिए शनिवार की बजाए अब सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। कुल मिलाकर होली से पहले नामांकन प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा और चैत्र नवरात्र तक हापुड़ को नया जिलाध्यक्ष मिल जाएगा।

----------------------------------------------

जिलाध्यक्ष की रेस में एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार:

भाजपा में जिलाध्यक्ष पद पाने वाले एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार है। इसमें भाजपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश राणा, जिला महामंत्री पुनित गोयल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसौदिया, पूर्व जिला मंत्री पवन त्यागी, वर्तमान जिला मंत्री पिंकी त्यागी, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ, पूर्व जिला महामंत्री प्रमोद जिंदल, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनीत दिवान, जिला उपाध्यक्ष श्यामेंद्र त्यागी, राजेश शर्मा, विनय अग्रवाल समेत एक दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार जिलाध्यक्ष पद पर ताल ठोक रहे है।

----------------------------------------------

बोले चुनाव अधिकारी:

जिले के 12 मंडल में सात मंडलों पर मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है, बाकी पांच मंडलों पर जिलाध्यक्ष बनने के बाद घोषणा की जाएगी। होली से पहले जिलाध्यक्ष के पद पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

दिनेश शर्मा, जिला चुनाव अधिकारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।