Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBihar Police s Stealth Operation to Catch Truck Robbers in Simbhawli

लुटेरों की तलाश में बिहार पुलिस ने गढ़ और सिंभावली में दबिश दी

Hapur News - बिहार पुलिस ने सिंभावली और गढ़ क्षेत्र में रिफाइंड ऑयल से लदे ट्रक की लूट में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए गुप्त जांच की। नवंबर 2021 में पांच बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर लूट की थी। मास्टर माइंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 20 Feb 2025 12:59 AM
share Share
Follow Us on
लुटेरों की तलाश में बिहार पुलिस ने गढ़ और सिंभावली में दबिश दी

सिंभावली। रिफाइंड से लदा ट्रक लूटने वाले बदमाशों की धरपकड़ को लेकर बिहार पुलिस ने बड़े गुपचुप ढंग से सिंभावली और गढ़ क्षेत्र में कई घंटों तक खोजबीन और जांच पड़ताल की। बिहार के जनपद दरभंगा के थाना महबी की पुलिस बुधवार को बेहद गोपनीय ढंग में एसआई सुनील कुमार के नेतृत्व में सिंभावली और फिर गढ़ क्षेत्र में पहुंची। जिसने कई घंटों तक इधर उधर खोजबीन करते हुए जांच पड़ताल भी की। एसआई सुनील कुमार ने बताया कि जनपद दरभंगा में थाना महबी क्षेत्र के दिल्ली रोड पर पांच बदमाशों द्वारा नवंबर 2021 में रिफाइंड ऑयल से भरे ट्रक को ओवरटेक करते हुए चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करते हुए कुछ ही दिनों के भीतर वारदात के मास्टर माइंड बिहार के ही रहने वाले सुशील कंवर को माल समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जिसके साथ वारदात में शामिल रहे सिंभावली, गढ़ और हापुड़ देहात क्षेत्र से जुड़े चार लुटेरे अभी तक पुलिस के हत्थे चढऩे की बजाए फरार चल रहे हैं। जिन्हें गिरफ्तार करने के उद्देश्य से बिहार पुलिस कई बार संबंधित क्षेत्रों में दबिश दे चुकी है, परंतु अभी तक कोई सफलता मिलनी संभव नहीं हो पाई है। एसआई सुनील कुमार ने बताया कि अगर जल्द ही लुटेरों की गिरफ्तारी संभव नहीं हो पाती है, तो फिर कोर्ट प्रक्रिया के माध्यम से उनके घरों की कुर्की कराने की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें