रेलवे ट्रैक के पास बिहार की युवती घायल पड़ी मिली, मेरठ को रेफर
दुखद ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤ ·¤
स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक के पास बिहार की युवती खून से लथपथ हालत में पड़ी मिली, जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचा दिया। जहां हालत नाजुक होने पर उसे मेरठ को रेफर कर दिया गया। ब्रजघाट स्टेशन के रेलवे ट्रैक के पास शुक्रवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे एक युवती खून से लथपथ हालत में घायल पड़ी हुई थी। नजर पड़ते ही स्टेशन पर मौजूद यात्रियों द्वारा सूचना करने पर दरोगा रविकांत गिरि पुलिस टीम को साथ लेकर आनन फानन में मौके पर पहुंच गए। जो घायल हालत में खून से लथपथ पड़ी युवती को गढ़ सीएचसी में ले आए, जहां परीक्षण के दौरान सिर में लगी गहरी चोट से हालत नाजुक देख चिकित्सक ने घायल युवती को मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल युवती के कपड़ों से मिले दस्तावेज के आधार पर वह बिहार के नालंदा क्षेत्र में रहने वाले सतेंद्र सिंह की 21 वर्षीय बेटी तनु है। स्थानीय लोग अनुमान लगा रहे हैं कि संभवत युवती दिल्ली की तरफ से जा रही ट्रेन में सफर कर रही थी, जो किसी कारणवश चलती ट्रेन से नीचे गिर गई। हालांकि कुछ लोग यह आशंका भी जता रहे हैं कि युवती को किसी ने धक्का देकर ट्रेन से नीचे फेंक दिया है, हालांकि सारी असलियत का खुलासा युवती के होश में आने के बाद ही संभव हो पाएगा। सीओ वरुण मिश्रा का कहना है प्रथमदृष्ट्या जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रेलवे ट्रैक के पास घायल पड़ी मिली युवती सफर करने के दौरान चलती ट्रेन से गिरकर घायल हुई है, हालांकि असल सच्चाई का पता पुलिस की जांच में लगना संभव हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।