Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBhakiyu Alleges Sugar Mill Sold Stock Below Market Price Threatens Protest

चीनी मंदी बेचने के जवाब का इंतजार कर रहा गन्ना विभाग, भाकियू भड़की

Hapur News - सिंभावली चीनी मिल का मामला, 300 रुपये प्रति क्विंटल कम दाम पर चीनी बेचने का आरोप

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 17 Jan 2025 11:58 PM
share Share
Follow Us on

भाकियू (अराजनैतिक) ने सिंभावली चीनी मिल के गोदाम से पुराने स्टाॅक की 71 हजार क्विंटल चीनी बाजार दाम से करीब 300 रुपये प्रति क्विंटल बेचने का आरोप लगाया है। इसको लेकर जिला गन्ना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मामले की जांच करने और जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो भाकियू आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा। भाकियू (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष पवन हूण के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन खान से मिला। उन्होंने बताया कि सिंभावली चीनी मिल और उनकी ही दूसरी चीनी मिल ब्रजनाथपुर शुगर की 71 हजार कुंतल चीनी बाजार से 300 रुपये क्विंटल कम दाम में बेच दी गई है। जिससे किसानों के गन्ना भुगतान पर बड़ा असर पड़ा है। इस रेट में चीनी मिल किसानों को भी नहीं देता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें चीनी मिल का मैनेजमेंट भी शामिल है।

प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने जिला गन्ना अधिकारी से इस मामले में कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि अगर कानूनी कार्रवाई नहीं की गई को भाकियू आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। इस अवसर पर कटार सिंह, राजेंद्र डागर, राधेलाल त्यागी, मोनू त्यागी, मनोज तोमर, जतिन आदि मौजूद रहे।

एनसीएलटी कोर्ट में है मामला विचाराधीन

सिंभावली शुगर ग्रुप और बैंकों के बीच ऋण, देनदारी का मामला एनसीएलटी कोर्ट में विचाराधीन हैं। गुरुवार को इस मामले में सुनवाई हुई, लेकिन फिर से अगली तारीख लग गई। वहीं किसान संगठन पहले किसानों का गन्ना भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि किसानों को भुगतान न होने कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है।

डीसीओ सना आफरीन ने बताया कि फिलहाल मिल की तरफ से चीनी मंदी बेचे जाने का जवाब आ जाए। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। गन्ना विभाग ने जानकारी मिलने पर एक नोटिस भेजाथा। अभी तक नोटिस का जवाब नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें