स्ट्रांग रूम में देर रात तक जमा हुई मतपेटी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के 19, ग्राम प्रधान के 273, ब्लॉक प्रमुख चार, क्षेत्र पंचायत सदस्य 471 और 3633 ग्राम पंचायत सदस्य पद...
हापुड़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के 19, ग्राम प्रधान के 273, ब्लॉक प्रमुख चार, क्षेत्र पंचायत सदस्य 471 और 3633 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 7639 प्रत्याशी मैदान में थे। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला गुरूवार को मतपेटियों में बंद हो गया। गुरूवार को मतदान के बाद जिले के चारों ब्लॉक में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतपेटियों को देर रात तक कड़ी सुरक्षा में जमा कराया गया। अब मई को मतपेटिका खुलने के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का गुरूवार को जिले के 1235 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के साथ मतदान संपन्न हुआ। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। जो निर्धारित समय शाम 6 बजे तक जारी रहा। लेकिन जनपद के कई बूथों पर शाम 6 बजे के बाद बी मतदान होता रहा। मतदान के लिए आने वाले लोगों की शाम 6 बजे के बाद भी लंबी लाइन लगी रही। अधिकारियों ने 6 बजे के बाद मतदान केंद्र का गेट बंद करा दिया। जबकि लाइन में लगे मतदाताओं का मतदान कराया। वहीं, नुरपुर गांव के मतदान केंद्र पर हंगामा होने के बाद भी मतदान जारी रहा। मतदान संपन्न होने के बाद कड़ी सुरक्षा के साथ मतपेटियों को देर रात तक स्ट्रांग रूम में मतपेटिओं को जमा कराया। वहीं, मतदान केंद्रों से मतपेटिकाओं को जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की देखरेख में सौंपा गया। ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं, हापुड़ ब्लॉक की मतपेटिका नवीन मंडी, धौलाना ब्लॉक की मतपेटिका आईटीआई कालेज, गढ़ और सिभांवली ब्लॉक की मतपेटी आर आर कालेज और महेन्द्र सिंह डिग्री कालेज में जमा हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।