Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsBabu Garh Police Takes Oath from 27 History Sheeters to Avoid Crime

बाबूगढ़ पुलिस ने हिस्ट्रीशिटरों को दिलाई अपराध न करने की सजा

Hapur News - फोटो संख्या 26 बाबूगढ़ पुलिस ने हिस्ट्रीशिटरों को अपराध न करने कीबाबूगढ़ पुलिस ने हिस्ट्रीशिटरों को अपराध न करने कीबाबूगढ़ पुलिस ने हिस्ट्रीशिटरों को

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 28 April 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
बाबूगढ़ पुलिस ने हिस्ट्रीशिटरों को दिलाई अपराध न करने की सजा

बाबूगढ़ थाना पुलिस ने थाने के 27 हिस्ट्रीशिटरों को अपराध न करने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही हिस्ट्रीशिटरों के नंबर, मेल आईडी, वर्तमान पता और नवीन फोटो आदि लिए गए। हिस्ट्रीशिटरों से अच्छा जीवन यापन करने के लिए कहा गया। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि एसपी के आदेश पर थाना क्षेत्र के 57 हिस्ट्रीशिटरों में से 27 हिस्ट्रीशिटर थाने पर पहुंचे। जिन्हें अपराध न करने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही उनसे अच्छा जीवन यापन करने के लिए प्रेरित किया। हिस्ट्रीशिटरों ने शपथ लेते हुए कहा कि वह कोई भी अपराध नहीं करेंगे और न ही किसी का सहयोग करेंगे और जो भी अपराध करेगा उसकी सूचना थाने में देंगे। हम लोगों ईमानदारी से मेहनत कर अपना जीवन यापन करेंगे।

थाना प्रभारी ने बताया कि जो हिस्ट्रीशिटर आज नहीं आ पाए हैं उन्हें दोबारा बुलाया जाएगा। इनमें से कई एेसे हैं जो अन्य शहरों में नौकरी करते हैं। हिस्ट्रीशिटरों के नए फोटो, मोबाइल नंबर और मेल आईडी थाने के अभिलेखों में दर्ज कराई गई। हिस्ट्रीशिटर किस तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं, इसके बारे में जानकारी की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें