विधायक ने आयुष्मान कार्ड का किया वितरण
Hapur News - फोटो संख्या 26आयुष्मान कार्ड वितरित करते विधायक धर्मेश तोमर हापुड़ संवाददाता। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चंडी रोड स्थित आर्य समाज में 70 वर्ष से अ
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चंडी रोड स्थित आर्य समाज में 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने का द्वितीय शिविर लगाया गया। शिविर में डा..जाहिर व राहुल कुमार द्वारा 75 आयुष्मान कार्ड के आवेदन लिए तथा 105 आयुष्मान कार्ड वितरित किए। शिविर के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक धर्मेश सिंह तोमर व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुनील त्यागी रहे। विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि आज सरकार हर वर्ग के लोगो के लिए काम कर रही है। लोगो को अपना इलाज कराने में कोई परेशानी न हो और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसके लिए 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है। 70 वर्ष की आयु से अधिक से अधिक लोग अपने कार्ड बनवाएं। सीएमओ डा.सुनील त्यागी ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया और योजना के बारे में मौजूद लोगों को विस्तार से बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।