बैंकों की तीन दिन की छुट्टी, एटीएम हुए खाली

बैंकों की तीन दिन की छुट्टी के कारण शहर के अधिकांश एटीएम खाली हो गए हैं। इससे ग्राहकों को पैसे निकालने में कठिनाई का सामना करना पड़ा। लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम के चक्कर काटते रहे। एलडीएम के अनुसार,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 15 Sep 2024 10:33 PM
share Share

बैंकों की तीन दिन की छुट्टी के चलते संडे में शहर के अधिकांश एटीएम खाली हो गए। जिस कारण ग्राहकों की दिक्कतें बढ़ गई। लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम के चक्कर काटते हुए दिखे। बैंकों की तीन दिन की लगातार छुट्टी है। जिस कारण ग्राहकों के पास कैश निकालने का एकमात्र विकल्प एटीएम उपलब्ध रहता है, लेकिन संडे में शहर के अधिकांश एटीएम कैशलेस हो गए। जिस कारण ग्राहकों की परेशानी बढ़ गई। ग्राहक एक बैंक के एटीएम से दूसरे बैंक के एटीएम के चक्कर काटने के लिए मजबूर हो गए। एलडीएम ने बताया कि मंगलवार को छुट्टियों के बाद बैंक खुलेंगे। कैश लगवाकर एटीएम चालू करा दिये जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें