Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़ATM Card Trapped in Machine 1 07 Lakh Stolen from Account in Cyber Fraud

साइबर ठगों ने बनाया निशाना, 1.72 हजार रुपये खाते से निकाले

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुटी साइबर ठगों ने बनाया निशाना, 1.72 हजार रुपये खाते से निकाले

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Mon, 12 Aug 2024 11:26 PM
share Share

साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन ठग किसी न किसी तरीके से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शाहपुर जट्ट निवासी एक व्यक्ति का कार्ड एटीएम में फंसा गया। हेल्पलाइन नंबर पर बात करने इसकी जानकारी दी। कुछ देर बाद व्यक्ति के खाते से एक लाख सात हजार रुपये निकल गए। व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शाहपुर जट्ट निवासी आदेश ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे वह कुचेसर चौपला स्थित एचडीएफसी एटीएम में रुपये निकालने गया था। उसका कार्ड मशीन में फंसा गया। देर तक कार्ड न निकलने पर उसने मशीन पर लिखे हेल्पलाइन नंबर पर बात की। बात करने वाले व्यक्ति ने कल कार्ड एटीएम मशीन से या घर पहुंच जाएगा की बात कहते हुए पीडि़त को घर भेज दिया। कुछ देर बाद एक लाख सात हजार रुपये उसके खाते से निकल गए। इसके बाद उसने कैनरा बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर बात की। इस दौरान बात करने वाले व्यक्ति ने उसे कई बार में अलग-अलग एटीएम से रुपये निकलने बात बताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें