Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsAssault in Alinagar Victim s Teeth Broken Police Action Initiated After SP s Order

तमंचे की बाट मारकर किया घायल

Hapur News - कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अलीनगर में एक व्यक्ति पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया। पीड़ित को लात-घूसों से पीटा गया और तमंचे की बट से उसके दांत तोड़ दिए। पुलिस की कार्रवाई न होने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 13 Sep 2024 05:03 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अलीनगर ने एक व्यक्ति के साथ आरोपियों ने मारपीट कर तमंचे की बट मारकर पीड़ित के दांत तोड़ दिए। पीड़ित के भाई व अन्य लोगों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की । पीड़ित ने एसपी से कार्रवाई की गुहार की जिस पर एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अलीनगर निवासी इनाम ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि छह सिंतबर को पीड़ित को मोहल्ले के ही साजिद, जैद, सांनू व जाहिद व बबलू ने एक राय होकर जान से मारने की नियत से लात घूसों से मारपीट कर दी। साजिद ने कटटे की बट से पीड़ित पर हमला कर दिया। जिससे उसके दांत टूट गए और वह लहुलुहान हो गया । शोर मचाने पर पीडि़त का भाई हसीन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें किसी तरह आरोपियों से बचाया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। पीड़ित ने 112 पर काल और कोतवाली पुलिस से भी शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें