Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsAsma Tops Intermediate Exam in Tehsil Shines in District Top Ten List

इंटर मीडिएट परीक्षा में असमा बनी गढ़ तहसील टॉपर

Hapur News - रिजल्ट पाया -छात्रों की तुलना में छात्राओं का प्रदर्शन रहा कहीं बेहतर फोटो नंबर 206 से 210 तक गढ़मुक्तेश्वर। इंटरमीडिएट परीक्षा में तहसील क्षेत्र को ट

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 26 April 2025 01:24 AM
share Share
Follow Us on
इंटर मीडिएट परीक्षा में असमा बनी गढ़ तहसील टॉपर

इंटरमीडिएट परीक्षा में तहसील क्षेत्र को टॉप करते हुए असमा ने दो अन्य छात्राओं के साथ जनपद की टॉप टेन सूची में भी स्थान हासिल कर कॉलेज समेत परिवार का नाम रोशन किया। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में इस बार आरएसके इंटर कॉलेज ने अपना दबदबा बनाया है, जिसकी छात्रा असमा ने 89 प्रतिशत अंक लेकर गढ़ तहसील क्षेत्र को टॉप करते हुए जनपद की टॉप टेन सूची में भी स्थान हासिल किया है। तहसील क्षेत्र में दूसरे स्थान पर भी आरएसके इंटर कॉलेज की छात्रा हिमांशी ने 88.60 प्रतिशत और तीसरे स्थान पर गढ़ क्षेत्र के गांव दौताई के मदरसा इमदादुल उलूम इंटर कॉलेज की छात्रा सानिया ने 88.40 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद की टॉप टेन सूची में सथान हासिल किया है। तहसील क्षेत्र में पहले तीन स्थानों पर अपनी प्रतिभा का झंडा फहराने वाली छात्राओं ने बाजी मारते हुए छात्रों को पछाड़ दिया। आरएसके इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राजीव कुमार गोहित ने बताया कि तहसील क्षेत्र के पहले और दूसरे स्थान के साथ ही असमा और हिमांशी ने जनपद की टॉप टेन सूची में स्थान हासिल कर अपने कॉलेज और परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इंटर मीडिएट परीक्षा में छात्रों के मुकाबले छात्राओं का प्रदर्शन कहीं अधिक बेहतर रहा है, जिससे साबित हो रहा है कि लोगों में अपनी बेटियों को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाने को लेकर लगातार जागरूकता बढ़ती जा रही है। इसके अलावा डॉ.राम मनोहर लोहिया, आदर्र्श कन्या, जनता इंटर कॉलेज गढ़, तालीम ओ तरक्की इंटर कॉलेज अठसैनी, आरएसएम इंटर कॉलेज सिंभावली, समाज कल्याण कॉलेज बंगोली, लाला बाबू बैजल कॉलेज लोदीपुर, औंकार राजेश्वर इंटर कॉलेज, श्री भागीरथी इंटर कॉलेज ब्रजघाट, तिलकराम त्यागी इंटर कॉलेज जनूपुरा, शंकर इंटर कॉलेज झड़ीना, सर्वहितेषी इंटर कॉलेज भद्स्याना, स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज सालारपुर, लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज बहादुरगढ़, बाबा रामदास उदासीन इंटर कॉलेज बक्सर का रिजल्ट सराहनीय रहने पर जश्न मनाते हुए मिठाई बांटी गई। तहसील टॉपर और जनपद की टॉप टेन सूची में स्थान हासिल करने के साथ ही अपने कॉलेज टॉप करने वालों समेत अच्छे अंकों से पास होने वाले स्टूडेंट्स ने परिजनों के साथ मिलकर मिठाई बांटते हुए अपनी सफलता की जमकर खुशी मनाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें