जनपद में चौथे नंबर पर रही आसमा बनना चाहती है अफसर
Hapur News - इंरटव्यू संवाददाता। तहसील क्षेत्र को टॉप करते हुए जनपद में चौथा स्थान हासिल करने वाली असमा चौधरी कड़े परिश्रम और सच्ची लगन के बल पर आगे की पढ़ाई जारी

तहसील क्षेत्र को टॉप करते हुए जनपद में चौथा स्थान हासिल करने वाली असमा चौधरी कड़े परिश्रम और सच्ची लगन के बल पर आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए अपने दिल में अफसर बनने की ख्वाहिश लिए हुए है। सिंभावली के आरएसके इंटर कॉलेज में पढऩे वाली गांव वैठ की असमा चौधरी ने इस बार यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में गढ़ तहसील क्षेत्र का टॉप करने के साथ ही जनपद की टॉप टेन सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। जिसकी इस उपलब्धि से सिंभावली क्षेत्र का नाम रोशन होने के साथ ही परिजनों का माथा भी गर्व से ऊंचा हो गया है। मेहनत मशक्कत करने वाले परिवार से जुड़ी असमा चौधरी के घर मनाई जा रहीं खुशियों में शरीक होने के लिए हिंदुस्तान की टीम भी शामिल हुई। अपनी सफलता पर गदगद हो रही असमा चौधरी ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई जारी रखेगी, क्योंकि उसने अपने दिल में अफसर बनने की ख्वाहिश पाली हुई है। जिसे सच्ची लगन के साथ ही कड़ी मेहनत के बल पर हासिल करना ही अब उसका असल लक्ष्य है। पिता इनाम चौधरी मेहनत मशक्कत से अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, जिनका कहना है कि ने अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने में हरसंभव सहयोग करते हुए किसी भी चीज की कोई दिक्कत नहीं होने देंगे। कॉलेज प्रिंसिपल राजीव कुमार गोहित का कहना है कि असमा चौधरी ने अपनी मेहनत और सच्ची लगन के बल पर परिवार के साथ ही कॉलेज का नाम भी रोशन किया है, जो आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए अपने दिल में अफसर बनने की तमन्ना लिए हुए है। वहीं बच्चों का मनना है कि जो आज कॉलेज में प्रधानाचार्य है वे स्कूल के छात्र रहे हैं। जिससे बच्चों को आगे बढ़ाने में सफलता हासिल हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।