हापुड़ : जानलेवा हमले की हापुड़ कोर्ट में सुनवाई, असदुद्दीन ओवैसी बयान देने पहुंचे
Hapur News - पिलखुवा थाना क्षेत्र में 3 फरवरी 2022 को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले की सुनवाई चल रही है। ओवैसी बुधवार को हापुड़ पहुंचे, जहां पुलिस ने कचहरी परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।...
पिलखुवा थाना क्षेत्र में 3 फरवरी 2022 को मेरठ से दिल्ली लौटते वक्त एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर हुए हमले की सुनवाई अपर जिला जज द्वितीय की अदालत में चल रही है। बुधवार को बयान देने के लिए औवेसी हापुड़ पहुंचे। इसको लेकर पुलिस ने कचहरी परिसर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि 3 फरवरी को असदुद्दीन ओवैसी मेरठ के किठौर से चुनाव प्रचार करके दिल्ली लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ियों का काफिला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में छिजारसी टोल पर पहुंचा, तो बाइक सवार हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में नोएडा के बादलपुर निवासी सचिन और उसके साथ शुभम को गिरफ्तार किया था।
इस मामले की सुनवाई अपर जिला जज द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह यादव की अदालत में चल रही है। दिल्ली से ओवैसी करीब साढ़े 11 बजे कचहरी पहुंचे। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने कचहरी और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए हैं। कचहरी के आसपास पुलिस संदिग्ध लोगों पर निगाह रखे हुई है। ओवैसी को पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट में आंध्र प्रवेश कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।