रस की खीर का 48 वां वार्षिक भंडारा धूमधाम से होगा
Hapur News - -यज्ञ में आहूति देंगे हजारों गंगा भक्त के राज्यों से भी आते हैं श्रद्धालु फोटो नंबर 200 ब्रजघाट, संवाददाता। ब्रजघाट गंगानगरी में होने वाले रस की खीर
ब्रजघाट गंगानगरी में होने वाले रस की खीर के वार्षिक भंडारे और यज्ञ को लेकर हुई बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। ब्रजघाट तीर्थनगरी की गंगा आश्रम धर्मशाला में प्रतिवर्ष रस की खीर का भंडारा और यज्ञ का आयोजन होता है। इस बार 48 वें भंडारे का आयोजन होगा, जिसे सफल बनाने को लेकर शनिवार को पूर्व पालिका सभासद ओमप्रकाश पहलवान की अध्यक्षता और श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष विनय मिश्रा के संचालन में बैठक का आयोजन किया गया। उपस्थिति लोगों ने वार्षिक भंडारे में होने वाले यज्ञ में आहूति देने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर सभी तैयारी समय से पहले पूरी करने पर विशेष जोर दिया। श्री गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि दस फरवरी को होने वाले रस की खीर के वार्षिक भंडारे और यज्ञ को लेकर अलग अलग प्रतिनिधि नियुक्त कर दिए गए हैं। बैठक में पंडित नेमचंद शर्मा, देवदास, विनोद गिरि, विकास यादव, पुष्पेंद्र, मंगल शर्मा, बब्बल गिरि, मुनेश वर्मा, देवीदास कश्यप, सोनू शर्मा समेत दर्जनों प्रतिनिधि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।