Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़Annual Literary Conference of Hindi Sahitya Parishad Hapur Enchants Audience with Poetry
हिंदी साहित्य परिषद के वार्षिक अधिवेशन में कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
हिंदी साहित्य परिषद हापुड़ का वार्षिक अधिवेशन चंडी रोड स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स में मनाया गया। इस अवसर पर कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। प्रमुख कवियों में प्रेम निर्मल, रामआसरे गोयल...
Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 18 Oct 2024 11:17 PM
Share
हिंदी साहित्य परिषद हापुड़ का वार्षिक अधिवेशन चंडी रोड स्थित चैम्बर ऑफ कॉमर्स में मनाया गया। जिसमें साहित्यकारों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं का मन मोह लिया। कवि प्रेम निर्मल ने पढ़ा कि लाखों बढ़ाओ अंधेरे पर पहरे, है नाममुकिन रूक जाए स्वर। संस्था अध्यक्ष रामआसरे गोयल ने पढ़ा कि मैं तु्म्हारी आरती का दीप बनता जा रहा हूं। महावीर वर्मा ने पढ़ा कि टप-टप बूंदे पड़ी, सावन की लगी झड़ी। इसके अलावा मुर्शरफ चौधरी, मोहनलाल, पुष्पा गर्ग, निविदा शर्मा, गरिमा त्यागी, अभय राज शास्त्री आदि ने भी कविताएं पढ़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।