आंगनवाडिय़ों ने तहसील घेरकर किया धरना प्रदर्शन
गढ़मुक्तेश्वर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने तहसील का घेराव कर आउटसोर्सिंग भर्तियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दो सप्ताह में भर्तियां रद्द नहीं की गईं तो सड़क पर आंदोलन होगा।...
गढ़मुक्तेश्वर। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसील का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आउट सोर्सिंग से हो रहीं भर्तियों को दो सप्ताह के भीतर रद्द नहीं किया गया तो सड़कों पर आंदोलन होगा। इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष गुंजन चौहान के नेतृत्व में शुक्रवार को दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सड़क पर नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में तहसील मुख्यालय पर पहुंचीं। जिन्होंने तहसील का घेराव करते हुए कई घंटों तक धरना प्रदर्शन कर आउटसोर्सिंग भर्ती में बदलाव करते हुए आंगनबाडिय़ों को ही एजुकेटर के रूप में चुने जाने की मांग उठाई। जिलाध्यक्ष गुंजन चौहान ने आरोप लगाया कि सरकार आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नौकरी से निकालकर पौने चार लाख परिवारों के पेट पर लात मारने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अगर आउट सोर्सिंग से भर्ती की प्रक्रिया जारी रही तो फिर इसके बाद तीन से लेकर छह वर्ष के बच्चों से संबंधित मामलों में आंगनबाड़ी का दायित्व और भूमिका पूरी तरह खत्म हो जाएगी। ब्लॉक अध्यक्ष अलका रानी ने कहा कि अगर सरकार द्वारा आउटसोर्सिंग पदों पर भर्ती करनी ही है तो इसमें आंगनबाड़ी को ही वरीयता दी जाए। सरकार अपने शासनादेश में बदलाव करते हुए आंगनबाडिय़ों को ही एजुकेटर के रूप में चुनने की व्यवस्था कराए। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम साक्षी शर्मा को सौंपते हुए जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश सिंधू, जिला महासचिव सुनीता चौहान, जिला कार्यकारणी अध्यक्ष कुसुम लता ने चेतावनी दी कि अगर मांग नहीं मानी गईं तो फिर अगली बार आंगनवाड़ी सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।