अमृत सरोवर योजना हो रही बदहाल, अधिकारी अंजान
Hapur News - -लाखों की रकम खर्च होने के बाद भी नहीं सुधर रही हालत -लाखों की रकम खर्च होने के बाद भी नहीं सुधर रही हालत-लाखों की रकम खर्च होने के बाद भी नहीं सुधर र

सरकारी तालाबों की हालत सुधारने के साथ ही तेजी से घट रहे भूगर्भीय जलस्तर में बढ़ोतरी को चलाई गई अमृत सरोवर योजना अपेक्षित स्तर पर परवान चढऩी संभव नहीं हो पा रही। केंद्रीय स्तर से तालाबों की कायापलट करने के साथ ही भूगर्भीय जलस्तर में इजाफा करने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा अमृत परिसर योजना चलाई हुई है। जिसके तहत गांवों में तालाबों का सुंदरीकरण कराते हुए ग्रामीणों को बैठने के स्थान ले लेकर पेड़ पौधे भी लगाए गए थे। परंतु गढ़ क्षेत्र में अमृत सरोवर वाली योजना महज औपचारिकता साबित हो रही है, जिसके चलते सरकार की मंशा भी अपेक्षित स्तर पर परवान चढ़ पानी संभव नहीं हो पा रही है। गढ़ क्षेत्र के गांव बागड़पुर में अमृत सरोवर की हालत बेहद ही चिंतााजनक हो रही है। क्योंकि तालाब के सामने लगा सूचना बोर्ड टूटकर खेत के किनारे पड़ा हुआ है, परंतु सुध लेने वाला कोई नहीं है। गांव के तालाब के सुंदरीकरण से लेकर योजना से जुड़े अहम पहलुओं पर सरकारी स्तर से लाखों की रकम खर्च की गई थी, परंतु कुछ दिन बाद ही संबंधित विभागों ने देखरेख कराने की बजाए इस तरफ से आंख फेर लीं। राजू, विनोद, अनिल, सुखबीर, राजबीर का कहना है कि केंद्र सरकार से जुड़ी अमृत सरोवर योजना की बदहाली संबंधित विभागों की उदासीनता को भी सामने ला रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अमृत सरोवर का निर्माण गांव के जल संकट को हल करने के सात ही भूगर्भीय जलस्तर में इजाफा करते हुए किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया था, परंतु इसके रख रखाव की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित अधिकारी इस मामले में अंजान बने हुए हैं, जिससे उनकी परेशानियों में कोई कमी नहीं आ पा रही है। क्योंकि अमृत सरोवर योजना की उपयोगिता अब केवल एक स्मृति बनकर रह गई है। ग्रामीणों ने मांग उठाई है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और जल्द से जल्द अमृत सरोवर की स्थिति में सुधार करते हुए असल उद्देश्य को पूरा कराया जाए। बीडीओ विजय कुमार का कहना है कि जांच कराने के बाद जल्द ही जनहित में अग्रिम कार्रवाई भी कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।