Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsAlumni Meet at Shri Shanti Swaroop Agricultural Inter College Honors Successful Graduates

सम्मेलन में पुरातन छात्रों को सम्मानित किया

Hapur News - फोटो संख्या..........14 नंबर शान्ति स्वरूप कृषि इण्टर कॉलेज हापुड़ में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय से पूर्व में शिक्षा ग्रहण कर

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 28 Dec 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on

श्री शान्ति स्वरूप कृषि इण्टर कॉलेज हापुड़ में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय से पूर्व में शिक्षा ग्रहण कर चुके ऐसे छात्रों को सम्मानित किया गया जो अपनी योग्यता,दृढ़ इच्छाशक्ति ,धनात्मक दृष्टिकोण एवं कठिन परिश्रम से महत्वपूर्ण पदों पर आसीन होकर अपने देश की कर्तव्यनिष्ठा एवं सत्यनिष्ठा से सेवा कर रहे हैं।

कार्यक्रम संयोजक एवं विद्यालय के प्रवक्ता प्रतीक कुमार गुप्ता ने बताया कि पुरातन छात्रों के रूप में रेल मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर दिनेश मोहन सिंह,मास्टर कार्ड के निदेशक अंकुर कंसल,सहायक प्रोफेसर डॉ.नितिन त्यागी,लोको पायलट आदेश कुमार, लोको पायलट रजनीश कुमार,एडवोकेट अनिल आजाद,एडवोकेट मनीष कुमार,एडवोकेट दीपक गर्ग, रोटरी क्लब के सचिव प्रदीप त्यागी, भाजपा नेता अवनीश त्यागी, विद्यालय के भैतिक विज्ञान प्रवक्ता डॉ.अजय मित्तल, स्टेट बैंक के अमित चेतन,सहायक अध्यापक नीरज कुमार वर्मा सहित 20 लोगों को सम्मान प्रतीक प्रदान करके एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभु दयाल जयंत ने सभी आगुंतकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से वर्तमान छात्रगण पुराने छात्रों से प्रेरणा लेते हैं। रामलीला समिति के वरिष्ठ मंत्री हरि प्रकाश जिंदल, मनोज कुमार, कृष्ण मुरारी शर्मा, विशाल गुप्ता, एनसीसी कैप्टन विधानदीश सिंह, डॉ सोहन कुमार,रविन कुमार,प्रवीण शर्मा,रामकुमार सागर,जगदीश प्रसाद,तरुण वत्स मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें