पुरातन छात्राओं ने अपने अनुभव किए साझा
-एकेपी इंटर कॉलेज हापुड़ में पुरातन छात्रा सम्मेलन आयोजित आयोजित फोटो संख्या.........5 नंबर हापुड़, संवाददाता। एकेपी इंटर कॉलेज हापुड़ में पुरातन छात्र
एकेपी इंटर कॉलेज हापुड़ में पुरातन छात्रा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें 32 से अधिक पुरातन छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं दे रही हैं। इस दौरान पुरातन छात्राओं ने वर्तमान छात्राओं के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत एवं लगन से सफलता हासिल की जा सकती है। सफलता के लिए जरूरी है कि हम अपने लक्ष्यों का चयन करें। पुरातन छात्रा परिषद का गठन हुआ। इसमें सर्वसम्मति से मंजू देवी को अध्यक्षा, बरखा रानी को उपाध्यक्ष, पल्लवी मंत्री, पूजा शर्मा कोषाध्यक्ष, जेबा सदस्या बनाई गई हैं। शिक्षक अभिभावक संघ की मंत्री अनीता जायसवाल ने सभी अभिभावकों को प्री बोर्ड परीक्षा के लिए अपने बच्चों की तैयारी एवं सहयोग के लिए कहा। राखी, रानी सिंहा, अर्चना गौतम, शीला प्रतिभा सिंह, ममता शर्मा, मंजू देवी, प्रेरणा साहू, शिल्पी अग्रवाल, ममता देवी, नुसरत जहां का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।