एकेपी पीजी कॉलेज को वाटर कूलर भेंट किया
Hapur News - एलायंस क्लब हापुड़ ने एकेपी पीजी कॉलेज में वाटर कूलर प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय बंसल ने किया। डॉ. आराधना वाजपेयी ने कहा कि बालिकाएं नए भारत का भविष्य हैं। गर्मी में शीतल...
एलायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एकेपी पीजी कॉलेज में वाटर कूलर प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय बंसल ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम संयोजक पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. आराधना वाजपेयी ने कहा कि बालिकाएं नए भारत का भविष्य हैं। गर्मी के असहनीय मौसम में शीतल और शुद्ध जल मन को तृप्त करता है एवं शारीरिक बीमारियों से व्यक्ति को निजात दिलाता है। इसी उद्देश्य से संस्था ने विद्यालय को वाटर कूलर भेंट किया है। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय बंसल ने कहा कि एलायंस क्लब इस प्रकार के सेवा कार्यों से संस्था के गौरव में वृद्धि कर रहा है। विशिष्ट अतिथि पूर्व इंटरनेशनल एडवाइजर डा.अनिल बाजपेई ने कहा कि विद्यार्थी ही आने वाली पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका विकास और उनकी शिक्षा भविष्य के समाज,अर्थव्यवस्था,और राजनीति को प्रभावित करती है। संस्था की अध्यक्ष मधु अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष पारुल अग्रवाल, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सिमरन गोयल, वरिष्ठ अधिकारी रेखा सिंह, अर्चना कंसल, अनीता गुप्ता, सुनीता शर्मा ने भी अपने विचार रखें। अंत में डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ साधना तोमर ने संस्था का आभार जताया। अजय बंसल, डा अनिल बाजपेई, डा आराधना बाजपेई,मधु गर्ग,पारुल अग्रवाल,अनीता गुप्ता,अर्चना कंसल,सिमरन गोयल,रेखा सिंह, बीना वर्मा,सुनीता शर्मा,रजनी बंसल, डा साधना तोमर,डा जया शर्मा,अरुणा शर्मा,आभा शुक्ला,डा सरोज तनहा हर्षित एवं अमित शर्मा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।