Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsADM and ASP inspected Garh-Delhi Road

एडींएम और एएसपी ने गढ़-दिल्ली रोड का किया निरीक्षण

Hapur News - दुकानदारों को फटकार लगाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने व दुकान पर आने वाले ग्राहकों के हाथों को सेनिटाइज कराने आदि के सख्त निर्देश दिए। एडीएम जयनाथ यादव व एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा गुरूवार की सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 28 May 2020 10:43 PM
share Share
Follow Us on

एडीएम और एएसपी ने गुरुवार को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ गढ़ दिल्ली रोड का निरीक्षण किया। जिन दुकानों के बाहर ग्राहकों की भीड़ जमा थी, वहां दुकानदारों को फटकार लगाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने व दुकान पर आने वाले ग्राहकों के हाथों को सेनिटाइज कराने आदि के सख्त निर्देश दिए।

एडीएम जयनाथ यादव व एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा गुरूवार की सुबह गढ़ दिल्ली रोड पहुंचे। यहां उन्होंने दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ती देखी, तो दुकानदारों को मजकर फटकार लगाई। एडीएम जयनाथ यादव ने कहा कि दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर रस्सी बांधकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराए। दुकान पर आने वाले लोगों के हाथों को सेनिटाइज कराए। इसके अलावा जिन ग्राहकों के मुंह पर फेस मास्क न हो, उन्हें सामान न दिया जाए। एएसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि अगर दुकानदार इन नियमों का पालन नहीं करते है, तो उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसडींएम सदर सत्यप्रकाश, सीओ राजेश कुमार, कोतवाल अविनाश गौतम सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें