Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsAccused Builds House on Government Land in Village Sapanawat Police Investigation Initiated

सरकारी जमीन पर बनाया मकान रिपोर्ट दर्ज

Hapur News - गांव सपनावत में आरोपी सुभाष ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बना दिया। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। सरकारी रिकॉर्ड में यह जमीन तालाब के रूप में दर्ज है। आरोपी ने पहले भी निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 21 Feb 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी जमीन पर बनाया मकान रिपोर्ट दर्ज

थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत में आरोपी ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बना दिया। लेखपाल की तहरीर पर थाना पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में लेखपाल सुभाष चंद मीना ने बताया कि गांव सपनावत में वर्तमान खतौनी खाता संख्या 1280 पर खसरा संख्या 780 की जमीन राजस्व अभिलेखों में तालाब के रूप मे सार्वजनिक प्रयोजन के रूप में दर्ज है। गांव सपनावत निवासी सुभाष ने 500 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा कर पक्का निर्माण करके मकान बनाया जा रहा है। लेखपाल का आरोप है कि इस निर्माण के कार्य को पूर्व में काफी बार रुकवाया गया था। इसके बाद भी सुभाष ने पक्की डीपीसी भरकर मकान का फाउंडेशन तैयार करा लिया और निर्माण करा दिया। जिसके बाद भी सुभाष आगे भी मकान के निर्माण कार्य को जारी रखने की धमकी दे रहा है।

थानाध्यक्ष अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी सुभाष के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें