एडिशनल सीएमओ समेत 89 संक्रमित मिले, मचा हड़कंप
Hapur News - जनपद में एडिशनल सीएमओ, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मचारी समेत 89 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। नए पॉजिटिव मरीजों को...
हापुड़। जनपद में एडिशनल सीएमओ, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मचारी समेत 89 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। नए पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं जिले में कोरोना के एक्टिव केस 1518 हो गए हैं।
बीते शुक्रवार को जनपद में कोरोना में 170 संक्रमित मरीज मिले थे। अब शनिवार को जिले में 89 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें एडिशनल सीएमओ, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिसकर्मी भी संक्रमित मिले हैं। पॉजिटिव मरीजों में पावटी गढ़ में एक, पुलिस स्टेशन गढ़ में एक, बिहूनी में एक, रेलवे स्टेशन गढ़ में एक, वैशाली कॉलोनी हापुड़ में दो, शिवपुरी में पांच, आवास विकास में दो, अशोक कॉलोनी हापुड़ में चार, ततारपुर में एक, खिड़की बाजार में एक, राधापुरी में एक, सर्वोदया में एक, पटेलनगर में दो, सिवाया धौलाना में दो, कल्याणपुर में एक, श्रीनगर में एक, खड़खड़ी में दो, ग्रीन पार्क में एक, सीएचसी धौलाना में एक, त्यागीनगर में एक मरीज पॉजिटिव मिला है। 89 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। जिले में एक्टिव केस बढ़कर 1518 हो गए हैं। सीएमओ डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि जिले में 89 नए कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं। जिन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। जिले में कोरोना के एक्टिस केस बढ़कर 1518 हो गए हैं। जनपद में कोरोना के कुल मरीज 7444 हैं। इनमें 5842 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
-173 पुराने मरीजों ने कोरोना को मात दी
हापुड़। शनिवार को जिले में जहां कोरोना के 89 नए पॉजिटिव केस मिले हैं वहीं 173 पुराने पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
-सीएमओ के घर पर हंगामा किया
हापुड़। शुक्रवार रात्रि इंजेक्शन को लेकर लोगों ने सीएमओ के घर पर हंगामा किया। लोगों ने अपनी बात सीएमओ के समक्ष रखीं। हालांकि सीएमओ ने हंगामे से इकार किया है। वहीं सीएमओ डॉ रेखा शर्मा का कहना है कि हंगामा नहीं हुआ है। कुछ लोग इंजेक्शन लेने के लिए आए थे।
-जिले में तेजी से बढ़ रहा संक्रमण
हापुड़। जनपद में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोज 100 से अधिक पॉजिटिव मरीज जिले में मिल रहे हैं। शनिवार को भी 89 संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।