हाइटेंशन लाइन से किसान की 8 बीघा गेहूं की फसल नष्ट
Hapur News - थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव धनौरा के जंगल में ट्रक चालक ने हाईटेंशन लाइन में तेजी से टक्कर मार दी। जिसके बाद हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से एक...
हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव धनौरा के जंगल में ट्रक चालक ने हाईटेंशन लाइन में तेजी से टक्कर मार दी। जिसके बाद हाईटेंशन लाइन की चिंगारी से एक किसान की करीब 8 बीघा फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरु कर दी हैं।
पुलिस ने बताया कि थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव धनौरा के जंगल में एक तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने ट्रक को लापरवाही से चलाकर हाईटेशन लाइन के पोल में टक्कर मार दी। जिससे हाईटेंशन लाइन की चिंगारी महेश शर्मा पुत्र रतन शर्मा के गेहूं की फसल में गिरी और देखते ही दे खते किसान की करीब 8 बीघा फसल जलकर राख हो गई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत करते हुए ट्रक संख्या यूपी 21 बीएन 0855 के अज्ञात चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।