गुमशुदगी धोखाधड़ी केस में मर्ज, मजिस्ट्रीयल जांच शुरू
Hapur News - फोटो---ता है मामला हापुड़, वरिष्ठ संवाददाता हापुड़ गन्ना समिति में 7.9 करोड़ के घोटाला करने वाले कैशियर को गुमशुदगी दर्ज

हापुड़ गन्ना समिति में 7.9 करोड़ के घोटाला करने वाले कैशियर को गुमशुदगी दर्ज होने के 20 दिन बाद भी पुलिस खोज नहीं पाई है। हालांकि पुलिस का दावा है कि धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गुमशुदगी का केस इसमें मर्ज हो गया है। वही डीएम के आदेश पर मजिस्ट्रीयल जांच भी शुरू कर दी गई है। 25 अप्रैल को हापुड़ गन्ना समिति के कैशियर भारत कश्यप की गुमशुदगी के मामले का खुलासा होने के बाद अभी तक 7.9 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। जिसके बाद डीएम के आदेश पर जिला गन्ना अधिकारी की संतुति पर सचिव और कैशियर को सस्पेंड तो कर दिया गया है।
साथ ही डीएम के आदेशानुसार केस की मजिस्ट्रीयल जांच भी शुरू हो गई है। तीन दिन तक ऑफिस में दे साक्ष्य-- डीएम ने खुलासे के बाद रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश के दौराम मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश भी दिए थे। जिसपर आज मजिस्ट्रीयल जांच शुरू हो गई है। जांच के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी एसडीएम अंकित वर्मा ने आज प्रेस नोट जारी कर तीन दिन के अंदर कैशियर द्वारा किए गए 7.9 करोड़ के घोटाले संबंधी साक्ष्य को ऑफिस में देने का समय दिया है। जिसमें विभाग तथा अन्य विभाग के संबंधी अधिकारी तथा आम जनमानस के लोग भी हो सकते हैं। गुमशुदगी केस में मर्ज-- 25 अप्रैल को कैशियर भारत कश्यप दर्ज गुमशुदगी के बाद पुलिस आज तक उसका सुराग नहीं लगा पाई है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि गुमशुदगी का केस धोखाधड़ी का केस दर्ज होने पर उसमें मर्ज कर दिया गया है। क्योंकि 7.9 करोड़ की धोखाध़ड़ी करने वाला मास्टर माइंड ही गुमशुदा निकला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।