Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur News6-year-old missing girl found unconscious in jungle stirred up

6 वर्षीय लापता बच्ची बेहोशी की हालत में जंगल मे मिली,मचा हड़कंप

Hapur News - गढ़मुक्तेश्वर-सवांददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 8 Aug 2020 04:03 PM
share Share
Follow Us on

गढ़ के गांव काकाठेर निवासी एक किसान की 6 वर्षीय लापता बच्ची गढ़ के गांव कल्याणपुर की मड़ैया में बेहोशी की हालत मिलने हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को आनन फानन में गढ़ अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने गम्भीर हालत देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया।

बता दें कि गढ़ कोतवाली अंर्तगत गांव काकाठेर निवासी किसान की 6 वर्षीय बच्ची गुरुवार को घर के बाहर खेल रही थी। खेलते खेलते बच्ची अचानक गायब हो गई। परिजनों के काफी तलाश करने पर बच्ची का कोई पता नही चल सका। बच्ची के न मिलने पर परिजनों में हड़कंप मच गया। गुरुवार की शाम किसान ने कोतवाली में तहरीर देकर बच्ची को ढूंढने की गुहार लगाई। शुकवार की सुबह गढ़ के गांव कल्यापुर की मड़ैया में खेत मे काम करने गए लोगों ने बच्ची को बेहोशी की हालत में देखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस व आस पास के गांव में दी गयी। सूचना पर पहुँची बच्ची के परिजनों में हड़कम्प मच गया। मौके पर पुलिस ने बच्ची को गढ़ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने गम्भीर हालत देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें