Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur News512 people got Corona vaccine in the district

जनपद में 512 लोगों को लगे कोरोना के टीके

Hapur News - जनपद में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण चल रहा है। बुधवार को जनपद के सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में 512 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 20 May 2021 04:12 AM
share Share
Follow Us on

जनपद में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण चल रहा है। बुधवार को जनपद के सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में 512 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। वहीं बुजुर्गों ने अस्पताल पहुंचकर दूसरा टीका भी लगवाया।

चौथे चरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण चल रहा है। वहीं स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रंट लाइन वर्करों को टीके लग चुके हैं। इसी कड़ी में बुधवार को सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में टीकाकरण हुआ। इनमें जिला अस्पताल, सीएचसी हापुड़, सिंभावली, हरोड़ा पीएचसी, दत्तियाना पीएचसी, हापुड़ पीपीसी, धौलाना सीएचसी, सपनावत सीएचसी, गढ़ सीएचसी, दोतई पीएचसी, बहादुरगढ़, पीपीसी पिलखुवा, सीएचसी पिलखुवा समेत अन्य अस्पताल शामिल रहे। इन अस्पतालों में टीकाकरण के लिए 1960 का लक्ष्य तय किया गया था। इसमें 512 लोगों को टीके लगे। बुजुर्गों और फ्रंट लाइन वर्करों ने दूसरा टीका भी लगवाया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अस्पतालों में टीके लग रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में टीके मुफ्त लगाये जा रहे हैं। युवाओं के टीकाकरण के लिए अभी जिले में वैक्सीन नहीं आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें