Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur News3-Year-Old Found Dead in Sewage Tank Neighbors Accused of Murder

हापुड़ में सीवर टैंक में मिला मासूम का शव

Hapur News - पिलखुवा के गांव कस्तला कासमाबाद में बुधवार को तीन वर्षीय ध्रुव का शव पड़ोसी के घर के सीवर टैंक में मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 28 Nov 2024 01:40 PM
share Share
Follow Us on

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव कस्तला कासमाबाद में बुधवार देर शाम मासूम का शव पड़ोस के रहने वाले व्यक्ति के घर में बने सीवर टैंक में पड़ा मिला। परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम का शव निकाल कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गांव कस्तला कासमाबाद निवासी विपिन प्रजापति सिलाई का काम करता है। परिवार में पत्नी रानी, तीन वर्षीय पुत्र ध्रुव और 11 महीने का रुद्रांश है। बुधवार शाम को तीन वर्षीय ध्रुव घर के बाहर खेलने के लिए गया था। देर शाम तक घर नहीं आने पर परिजनों ने आस पड़ोस में ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन नहीं मिला। पीड़ित परिजन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और परिजनों से जानकारी की। पड़ोस के रहने वाले डालचंद के घर में बने सीवर टैंक में मासूम ध्रुव का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ध्रुव के दादा सुरेंद्र ने बताया कि पड़ोसी डालचंद से पुराना विवाद चल रहा था। डालचंद पोते ध्रुव को जान से मारने की भी धमकी देता था। पीड़ित परिजनों ने डालचंद पर हत्या का आरोप लगाया है। सीओ अनिता चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा। आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें