Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़22-Year Fugitive Arrested After Encounter in Uttarakhand Accomplice Escapes

मुठभेड़ में दस हजार के इनामी को लगी पुलिस की गोली, साथी हुआ फरार

उत्तराखंड और सिंभावली पुलिस की संयुक्त टीम ने 22 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश नौशाद को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान उसे गोली लगी, जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस ने उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 24 Nov 2024 08:21 PM
share Share

डकैती की संगीन वारदात में 22 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गोली लगने पर उत्तराखंड और सिंभावली पुलिस की संयुक्त टीम ने दबोच लिया, हालांकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मुठभेड़ स्थल से फरार हो गया। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम के साथ ही वांछितों की गिरफ्तारी हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड से वांछित आरोपी की तलाश में आई पुलिस टीम के साथ सिंभावली पुलिस शनिवार की रात को क्षेत्र में सघन चैकिंग कर रही थी। नवादा नहर पुल के पास बाइक पर सवार होकर आ रहे दो युवकों को संयुक्त टीम ने संदेह होने पर रुकने का इशारा कर दिया। परंतु बाइक रोकने की बजाए उन्होंने रफ्तार बढ़ा दी और थोड़ी दूरी पर पहुंचकर खेतों में खड़ी फसल में घुस गए। जो पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने लगे। जिस पर संयुक्त पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में फायरिंग की तो टांग में गोली लगने से दस हजार का इनामी बदमाश नौशाद निवासी गांव बक्सर हाल निवासी गांव निडोरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद घायल हो गया। जिसका दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मुठभेड़ स्थल से फरार हो गया। जिसकी तलाश के लिए जंगल में कांंबिंग करने के साथ ही संयुक्त टीम ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुआ नौशाद बेहद शातिर किस्म का अपराधी है, जो उत्तराखंड राज्य में की गई डकैती की संगीन घटना में बाइस साल से फरार चल रहा था। जिसके कब्जे से तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा, मोबाइल और बाइक बरामद हुई है। सीओ ने बताया कि गिरफ्तार किए गए नौशाद के विरुद्ध उत्तराखंड और राजस्थान समेत जनपद हापुड़ में आधा दर्जन से भी अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए फरार आरोपी की तलाश कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें