जनपद में 1490 लोगों को लगे कोरोना के टीके
Hapur News - जनपद में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण चल रहा है। बृहस्पतिवार को जिले के सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में 1490 लोगों ने कोरोना के टीके...
हापुड़। जनपद में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण चल रहा है। बृहस्पतिवार को जिले के सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में 1490 लोगों ने कोरोना के टीके लगवाए। वहीं बुजुर्गों ने दूसरा टीका भी लगवाया। टीकाकरण बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे।
चौथे चरण में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण चल रहा है। वहीं स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रंट लाइन वर्करों को टीके लग चुके हैं। युवाओं को टीकाकरण भी जल्द शुरू होने वाला है। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में टीकाकरण हुआ। इनमें जिला अस्पताल, सीएचसी हापुड़, सिंभावली, हरोड़ा पीएचसी, दत्तियाना पीएचसी, हापुड़ पीपीसी, धौलाना सीएचसी, सपनावत सीएचसी, गढ़ सीएचसी, दोतई पीएचसी, बहादुरगढ़, पीपीसी पिलखुवा, सीएचसी पिलखुवा समेत अन्य अस्पताल शामिल रहे। इन अस्पतालों में टीकाकरण के लिए 3000 का लक्ष्य तय किया गया था। इसमें 1490 लोगों को टीके लगे। इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी टीके लगे हैं। बुजुर्गों और फ्रंट लाइन वर्करों ने दूसरा टीका भी लगवाया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को अस्पतालों में टीके लग रहे हैं। सरकारी और प्राईवेट अस्पतालों में लोगों को कोरोना के टीके लगाये जा रहे हैं। युवाओं के टीकाकरण के लिए अभी जिले में वैक्सीन नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।