Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हापुड़143 infected including district immunization officer stirred up

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी समेत 143 संक्रमित मिले, मचा हड़कंप

जनपद में बुधवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी समेत 143 नए कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। वहीं 68 पुराने मरीज स्वस्थ हो गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 21 April 2021 11:41 PM
share Share

हापुड़। जनपद में बुधवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी समेत 143 नए कोरोना के संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। वहीं 68 पुराने मरीज स्वस्थ हो गए हैं। नए पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिले में एक्टिव केस बढ़कर 922 हो गए हैं।

बीते मंगलवार को जिले में 179 कोरोना के पॉजिटिव केस मिले थे। अब बुधवार को जिले में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी समेत 143 संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य कर्मचारी भी संक्रमित मिले हैं। पॉजिटिव मरीजों में पिलखुवा में एक, हाफिजपुर में एक, देहराकुटी गढ़ में एक, ततारपुर में एक, ककराना धौलाना में एक, गंज मंडी हापुड़ में एक, नवदुर्गा कॉलोनी में एक, स्वर्गआश्रम रोड में एक, न्यू आलोक कॉलोनी में एक, गंगानगर हापुड़ में दो, भीमनगर में एक, पन्नापुरी में तीन, तहसील हापुड़ में एक, कन्हैयापुरा में एक, असौड़ा में दो, विगास में एक, गांधी गंज में एक, पीरबाहुद्दीन में एक, प्रेमपुरा में एक, सिमरौली हापुड़ में तीन, त्यागीनगर में एक मरीज पॉजिटिव मिला है। 143 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। जिले में एक्टिव केस बढ़कर 922 हो गए हैं। सीएमओ डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि बुधवार को हुई सैंपलिंग में 143 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं और 68 पुराने मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिले में कोरोना के एक्टिस केस बढ़कर 922 हो गए हैं। जनपद में कोरोना के कुल मरीज 5745 हैं। इनमें 4760 मरीज रिकवर हो चुके हैं।

-कोरोना का सीएमओ ऑफिस पर फिर अटैक

हापुड़। बीते मंगलवार को सीएमओ ऑफिस में दो बाबू, एक अधिकारी का ड्राइवर कोरोना के संक्रमित मिले थे। अब बुधवार को कोरोना ने सीएमओ ऑफिस पर फिर अटैक किया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और एक अन्य कर्मचारी पॉजिटिव हो गए हैं।

-जिले में संक्रमण बढ़ा

हापुड़। जनपद में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोज 100 से अधिक पॉजटिव मरीज मिल रहे हैं। बुधवार को 143 संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें