Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur News12-Year-Old Witnesses Neighbor Stealing 30 000 Rupees in Babu Garh

अलमारी में रखे तीस हजार रुपये हुए चोरी

Hapur News - -पड़ोसी युवक पर लगाया चोरी का आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी की जांच में जुटी हापुड़ संवाददाता। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर मुगलपुर में

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 22 April 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
अलमारी में रखे तीस हजार रुपये हुए चोरी

बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर मुगलपुर में एक मकान में अलमारी में रखे 30 हजार रुपये चोरी हो गए। बताया गया कि 12 वर्षीय किशोर ने पड़ोसी युवक को रुपये चोरी करते हुए देखा था। पीड़ित ने पड़ोसी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव निवासी पुष्पेंद्र उर्फ पप्पू ने बताया कि रविवार की दोपहर ढाई बजे वह व उनकी पत्नी मजदूरी करने गई हुई थीं। उनका 12 वर्षीय पुत्र देव घर पर अकेला था। उनके पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसके घर में घुस आया। आरोप है कि इस दौरान युवक ने मकान में अलमारी में रखी 30 हजार रुपये की नगदी चोरी कर ली और फरार हो गया। अलमारी से रुपये चोरी करने की वारदात उनके पुत्र ने देखी थी। घर पहुंचने पर पुत्र ने उन्हें सारी घटना बताई थी। उन्होंने पड़ोसी युवक को काफी तलाश किया, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें