Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Hapur: Upset over low rank in NEET exam, student commits suicide by hanging herself

हापुड़ : नीट की परीक्षा में कम रैंक आने से थी परेशान, एमबीबीएस की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक छात्रा ने जान दे दी। वह नीट की परीक्षा में कम रैंक आने से काफी समय से छात्रा मानिसक रूप से परेशान चल रही थी।

Deep Pandey हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 12:37 AM
share Share

हापुड़ में नीट की परीक्षा में कम रैंक आने से काफी समय से छात्रा मानिसक रूप से परेशान चल रही थी। कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे-9 स्थित एक अस्पताल में रात को छात्रा ने कमरें में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और छात्रा का शव अपने साथ लेकर घर चले गए।

जिला मुरादाबाद गांव छजलैट निवासी योगेंद्र सिंह की 27 वर्षीय प्रिंसी चौधरी पुत्री दिल्ली के एक अस्पताल से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। नेशनल हाइवे-9 स्थित एक अस्पताल में अपने परिचित के कमरें में काफी समय से रह रही थी। नीट की परीक्षा में कम रैंक आने को लेकर छात्रा प्रिंसी मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। रात को प्रिंसी ने कमरें में चुन्नी से फांसी का फंदा बनाकर पंखे पर लटकर आत्महत्या कर ली। दूसरे कमरों में रहने वालों को जब प्रिंसी नहीं दिखाई। तो उन्होंने गेट खोलकर देखा तो अन्य छात्रों के होश उड़ गए।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतका छात्रा के परिजनों को मौत की सूचना दी। प्रिंसी की मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। परिजन आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस कार्रवाई करने से इंकार कर दिया। सीओ स्तुति सिंह ने मृतका के परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से मना कर दिया।

कम रैंक आने से उठाया खौफनाक कदम

नीट की परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की रैंक कम आने से छात्रा ने मौत को गले लगा लिया। एक अस्पताल के अपने परिचित के कमरें में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छात्रा ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों को मामले की सूचना दी। मौत की खबर मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के पिता योगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रिंसी पढ़ने में काफी तेज थी। प्रिंसी की मौत के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख