हापुड़ में पिच तैयार, आईपीएल की तर्ज पर जनवरी में हापुड़ प्रीमियर लीग
- जनवरी में 20-20 मैच खेलेंगी 8 टीम, हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण में रजिस्ट्रेशन करा रहे युवा खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण हापुड़ प्रीमियर लीग (एचपीएल) का आयोजन करेगा। इसमें स्थानीय खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्राधिकरण ने लीग की तैयारियां शुरू कर दी हैं। सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो जनवरी-फरवरी में एचपीएल खेली जाएगी। मेले के सफल आयोजन के बाद प्राधिकरण युवा प्रतिभाओं को निखारने और योजनाओं को बढ़ाने के लिए पहली बार क्रिकेट लीग मैच का आयोजन करने जा रहा है। शुरुआत में छह से आठ टीमें हो सकती हैं। मैच मेरठ-बाइपास स्थित क्रिकेटर कार्तिक त्यागी के ग्राउंड पर कराने की योजना है। प्राधिकरण ने खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं।
जिले के युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलने जा रहा है। जिले के रणजी या अन्य टूर्नामेंट में खेल चुके खिलाड़ी भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। लीग में प्रतिभा के आधार पर खिलाड़ियों को रकम मिलेगी। इससे खेलने के साथ कमाई भी होगी। लीग में अच्छे प्रदर्शन से अन्य मैचों के लिए भी खिलाड़ी जगह बना सकेंगे।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण का पहला आयोजन
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने पिछले दिनों आनंद विहार आवासीय योजना में तीन दिन के मेले का आयोजन किया था। उसमें आसमान के नीचे टिकट बेचकर मूवी भी दिखाई गई थी। शहर के कारोबारियों ने स्टॉल लगाए थे। प्राधिकरण का किरदार बिना पैसे लगाए अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करना है।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ का कहना है कि 6 से 8 टीमें होंगी। शनिवार-रविवार को मैच होंगे। दो ग्रुप के बीच मैच कराने के बाद फाइनल में दो टीम जाएंगी। विजेता को ट्राफी मिलेगी। शहर के बड़े कारोबारी तथा व्यापारियों से भी इस संबंध में वार्ता चल रही है। जनवरी में स्टेडियम में इसका आयोजन कराया जाएगा।
आईपीएल की नीलामी की तरह 120 खिलाड़ियों के लिए लगेगी बोली
खिलाड़ियों को नीलामी के जरिए खरीदा जाएगा। भाग लेने के लिए खिलाड़ी प्राधिकरण के पास पंजीकरण कराएगा। नीलामी में लीग के फ्रेंचाइजी मालिक खिलाड़ियों की बोली लगाएंगे। अमन गुप्ता के बेटे ने लीग के लिए पंजीकरण कराया है। प्राधिकरण के सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि आठ टीमों में प्रत्येक टीम के लिए 15 खिलाड़ी होंगे। आठ टीमों के लिए 120 खिलाड़ियों की बोली लगेगी।