Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsWrestling Tournament Exciting Matches Held in Jalaalpur Village Mela

हमीरपुर में दंगल में रामदयाल ने कल्लू को दी पटखनी

Hamirpur News - जलालपुर क्षेत्र के हरसुंडी गांव में आयोजित दो दिवसीय दंगल में दो दर्जन से अधिक पहलवानों ने भाग लिया। दूरदराज से आए पहलवानों ने बेहतरीन दांवपेंच दिखाए। दंगल का संचालन डॉ. देवपाल राजपूत ने किया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरWed, 1 Jan 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on

जलालपुर क्षेत्र के हरसुंडी गांव में चल रहे मेले में बुधवार को दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। जिसमे दो दर्जन से अधिक कुश्ती सपन्न हुई। दंगल में दूरदराज से आये पहलवानों ने दांवपेच दिखाए। हरसुंडी गांव में आयोजित दंगल मे भाग लेने राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल में भाजपा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जीतू राजपूत ने पहलवानों का परिचय कराकर कुश्ती शुरू कराई। पहले मुकाबले में पहलवान रामदयाल परासन ने उन्नाव के कल्लू को पटकनी दी। राजू मसगांव ने उपेंद्र गोरखपुर को चित किया। खेमराज झाँसी ने उमाशंकर बड़ागांव को पछाड़ा। प्रीतम लींगा व नौसाद बनारस के बीच कुश्ती बराबर रही। दंगल में रेफरी की भूमिका करन आर्य और प्रकाश राजपूत ने निभाई। संचालन डॉ.देवपाल राजपूत ने किया। निर्णायक मंडली मे राघवदास यादव कदौरा, धर्मपाल लोधी रहे। ग्राम प्रधान जसीराम अहिरवार, लालदिवान प्रधान रिरुवा, हरिश्चन्द्र लोधी, रामकुमार, हरिराम, राजू फ़ौजी, सुदर्शन, परमेश्वरी, राजू राजपूत, घसीटा, ईश्वरदास, कमलू अहिरवार, भरत कुमार अनुरागी आदि कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

दंगल में टेढ़ा के कुलदीप ने एटा के सुमित को पटका

मौहर के बजरंगबली आश्रम के मेले में बुधवार को संपन्न हुए विशाल दंगल में दो दर्जन पहलवानों के मध्य रोचक कुश्ती संपन्न हुई। धीरू मुंगुश ने अंकुश मौदहा को चित किया। अंश सिसोलर ने अखिलेश मौहर को हराया।। गौरव एटा एवं श्याम मुंगुस बराबरी पर रहे। कुलदीप टेढ़ा ने सुमित एटा को जोरदार पटखनी दी। छोटू बांदा ने अंकुश एटा को चित किया। ओमप्रकाश फतेहगढ़ ने छोटे कन्नौज को हराया। मदनपाल खपटिहा एवं कल्लू इंगोहटा, नंदू मुंगुस व रामफल खपटिहा, वीरेंद्र टेढ़ा व शनि दिल्ली के मध्य हुई कुश्तियां बराबरी पर रही। रेफरी की भूमिका रामकिशन नन्ना एवं सूरजपाल सिंह तिलतरस ने निभाई। संचालन सुरेश यादव व वीरेंद्र यादव ने किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान राममिलन निषाद ने सभी का आभार जताया। दंगल देखने के लिए अतरैया डेरा, मिहुना, धुंधपुर, मुंडेरा, बिरखेरा, कैथी व किसवाही आदि गांवों से ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें