बुंदेलखंड एक्सप्रेस की मरम्मत को पहुंचा वर्कर बेतवा नदी में डूबा
Hamirpur News - हमीरपुर के बेतवा नदी में नहाते समय 21 वर्षीय वर्कर शिवम डूब गए। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से चार दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन पानी अधिक होने के कारण अब तक कोई सुराग नहीं मिला।...
हमीरपुर। बेतवा नदी में नहाते समय में गहराई में डूबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे में काम करने वाले 21 वर्षीय वर्कर का चौथे दिन बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, लेकिन पानी अधिक होने की वजह से युवक का पता नहीं चल पा रहा है। 12 अगस्त को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की मरम्मत करने वाला 21 वर्षीय शिवम पुत्र घसीटे पासवान निवासी ग्राम सराय थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर अपने दो साथियों के साथ काम करने के बाद शाम करीब पांच बजे बेतवा नदी नहाने गया था। बेतवा नदी का यह क्षेत्र थाना चिकासी के अंतर्गत आता है। नदी का जल स्तर बढ़ा होने और तेज बहाव की वजह से शिवम गहराई और भंवर में फंसकर डूब गया, जबकि उसके दो साथियों को किसी तरह बचा लिया गया। थानाध्यक्ष चिकासी संतोष सिंह ने बताया कि उसी दिन से शिवम की तलाश की जा रही है, लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है। चिकासी क्षेत्र के आसपास के नाविकों और गोताखोरों की टीमें लगी हुई है। चार दिन से शिवम के परिजन भी बेहाल नदी किनारे डेरा डाले हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।