प्रवासी मजदूरों की सूची बनाने का काम तेज
Hamirpur News - प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद निगरानी समिति के सदस्यों ने बाहर से लौटे प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार करने का काम तेजी से शुरू कर दिया है। खंड शिक्षाधिकारी मुस्करा संजय कुमार के आदेश पर पांच...
Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरTue, 16 June 2020 05:04 PM
प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद निगरानी समिति के सदस्यों ने बाहर से लौटे प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार करने का काम तेजी से शुरू कर दिया है। खंड शिक्षाधिकारी मुस्करा संजय कुमार के आदेश पर पांच शिक्षकों को लगाकर प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार कराई जा रही है। शिक्षक इन प्रवासी मजदूरों के घर जाकर इनसे आधार कार्ड, बैंक खाता की छाया प्रति लेकर सर्वे किया जा रहा है। प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह ने बताया कि बिवांर में दो सौ पचास मजदूर बाहर से वापस अपने घर आ गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।