गल्हिया माइनर का पानी बस्ती में घुसा
राठ, संवाददाता। चरखारी रोड स्थित दादा गार्डन के पास बसी बस्ती की गलियों में
राठ, संवाददाता। चरखारी रोड स्थित दादा गार्डन के पास बसी बस्ती की गलियों में नहर का पानी भर गया है। जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल है। जबकि विभागीय अवर अभियंता की नजर में यह लोगों को घरों का पानी है।
चरखारी रोड स्थित दादा गार्डन के आगे बस्ती में अनेक मकान बने हुए हैं। वहां रहने वाले सुनील राजपूत, चंद्रभान अहिरवार, विजू राजपूत, सुनील कोस्टा, संतोष साहू आदि ने बताया कि गल्हिया माइनर का पानी बस्ती की गलियों में भर गया है। खेत भी लबालव हो गए हैं। गलियों में पानी भरने से लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। 7 दिन से समस्या का समाधान न होने के कारण लोग परेशान हैं। सिंचाई विभाग के अवर अभियंता पंकज सिद्धार्थ ने कहा कि नहर बंद है लोगों के घरों का पानी भरा हुआ है। फिर भी कर्मचारी भेज कर जांच करायेंगे।
जबकि हरसुंडी गांव खंडौत तक सपरार माइनर का पानी टेल तक न पहुंचने से सैकड़ो किसान परेशान है। 5 दिन चलने के बाद विभाग ने नहर बंद कर दी। अब किसानों को पानी की आवश्यकता है। लेकिन सिंचाई को पानी नहीं मिल पा रहा है। किसानों के मुताबिक विभाग ने पचखुरा गांव तक नहर की सफाई की। इसके बाद नहर में झाड़ झाकंड होने से पानी टेल तक नहीं पहुंच सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।