वाटर कूलर बना शोपीस, आता है गर्म पानी
राठ डिपो की बसों से सफर करने वाले यात्रियों को डिपो परिसर में पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा...
राठ डिपो की बसों से सफर करने वाले यात्रियों को डिपो परिसर में पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।
ठंडे पानी के लिये दो वाटर कूलर लगाये गये हैं जिनमें से एक में कभी कभार ही पानी आता है। दूसरे में दिन के समय गर्म पानी आने से लोगों की प्यास नहीं बुझती। मजबूरी में यात्रियों को दो रूपये में मिलने वाला पाउचों का प्रदूषित पानी पीकर अपना गला तर करना पड़ता है।
यात्रियों को सारी सुविधायें देने का दंभ भरने वाले उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के राठ डिपो में सुविधा के नाम पर यात्रियों को ठेंगा दिखाया जाता है। यात्री प्रतीक्षालय गंदगी से पटा रहता है वहीं यात्रियों को पीने का ठंडा पानी भी नसीब नहीं होता। ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिये दो वाटर कूलर लगे हैं। जिनमें से एक में कभी कभार ही पानी आता है वह भी ठंडा नहीं होता। दूसरे वाटर कूलर में सुबह व रात को ठंडा पानी आता है किन्तु दिन में यह गर्म पानी उगलता है। मजबूरी में दो चार घूट पानी पीकर यात्री अपना गला तर करते देखे जा सकते हैं। रोडवेज परिसर में अंदर प्रवेश करते ही कुछ दूरी पर शौचालय के समीप लगा हैंडपम्प बेकार पड़ा है। परिसर के अंदर पीछे की ओर लगे हैंडपम्प से खारा पानी निकलता है।
आमदनी ज्यादा, सुविधाओं का टोटा
राठ रोडवेज डिपो आस पास स्थित डिपो में सबसे बड़ा माना जाता है। जहां से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में यात्री विभिन्न स्थानों के लिये यात्रा करते हैं। जिस कारण डिपो में यात्रियों की खासी संख्या रहती है। क्षेत्र के सबसे ज्यादा आमदनी देने वाले रोडवेज में यात्रियों के लिये सुविधाओं का अभाव है।
पाउच का प्रदूषित पानी पीने की मजबूरी
रोडवेज परिसर में तथा उसके बाहर दर्जनों दुकानें रखीं हुईं हैं। जिनपर पाउच व बोतल में ठंडा पानी मिलता है। दो रूपये में मिलने वाले पानी के ठंडे पाउच की गुणवत्ता का कोई ठिकाना नहीं रहता। ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में दुकानदार हैण्डपम्पों का प्रदूषित पानी पाउचों में भरकर बेच रहे हैं। जिन्हें पीना रोडवेज की बसों से यात्रा करने वालों की मजबूरी बन गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।