Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़हमीरपुरVoter List Revision Campaign in Hamirpur Commissioner Inspects Schools and Gau Shala

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का जायजा लेने बूथों पर पहुंचे मंडलायुक्त

हमीरपुर, संवाददाता। मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी ने शनिवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरSat, 23 Nov 2024 05:29 PM
share Share

हमीरपुर, संवाददाता। मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी ने शनिवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के मद्देनजर प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर, राजकीय हाईस्कूल कुछेछा, उच्च प्राथमिक विद्यालय कुछेछा पहुंचकर वहां स्थित विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया।

इस मौके पर मंडलायुक्त ने बीएलओ से आज के आवेदन तथा विगत दिनों के आवेदन की संख्या के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि बीएलओ द्वारा डोर टू डोर जाकर भी पात्र लोगों को मतदाता सूची में जोड़ने को प्रभावी ढंग से प्रयास किया जाए। कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने से वंचित नहीं रहना चाहिए। सभी बीएलओ अपने पास पर्याप्त मात्रा में आवेदन फार्म रखें तथा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए सही प्रक्रिया का पालन करें। इस मौके पर उन्होंने बूथों/कक्षों में स्वयं जाकर वहां की आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं का अवलोकन किया तथा कहा कि छोटी-मोटी कमियों को दूर कर लिया जाए।

गौशाला में गायों को गुड़ खिलाकर किया पूजन

मंडलायुक्त ने सूरजपुर स्थित गौशाला का निरीक्षण कर गौपूजन किया तथा गायों को गुड़ आदि खिलाया। इस मौके पर मंडलायुक्त ने कहा कि गौशालाओं में चारा-पानी-भूसा आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता रखी जाए तथा गौशालाओं में सर्दी से बचाव के समुचित प्रबंध रखे जाए। इस मौके पर अपर आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल, डीएम घनश्याम मीणा, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) विजय शंकर, एडीएम (न्यायिक) डॉ.नागेंद्रनाथ यादव, एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे ।

मंडलायुक्त ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

हमीरपुर। अर्हता एक जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में राजनीतिक दलों द्वारा सहयोग किया जाए। सूची के लिंगानुपात में सुधार पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए महिला मतदाताओं को प्राथमिकता से जोड़ा जाए। कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में अच्छा कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित भी किया जाएगा। इस दौरान ने मंडलायुक्त ने कहा कि एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्रों का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए। इसके अलावा दिव्यांग मतदाता एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं पर विशेष फोकस किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें