हमीरपुर डीएम कार्यालय के बाहर महिला ने पढ़ी नमाज, सात होमगार्ड सस्पेंड
Hamirpur News - हमीरपुर में ईद के दिन महिला का नमाज पढ़ते वीडियो वायरल हुआ। महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ पाई गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। लापरवाही के कारण सात होमगार्डों को निलंबित किया गया है। महिला...

हमीरपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर महिला का नमाज पढ़ते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ईद के दिन वायरल वीडियो में महिला डीएम की कार पार्किंग के पास नमाज पढ़ते हुए दिखाई दे रही है। कुछ ही घंटे में महिला को खोज लिया गया। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं पाई गई है। वहीं, इस प्रकरण में लापरवाही बरतने पर कलक्ट्रेट में तैनात सात होमगार्डों को निलंबित कर दिया गया है। एसडीएम की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। महिला के नमाज पढ़ने के 10, 14 और 44 सेकंड के छह वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें महिला सिर को दुपट्टे से ढकते हुए नमाज पढ़ने की मुद्रा में बैठी नजर आ रही है। एक वीडियो में महिला सजदा करती है। फिर कुछ देर बैठने के बाद दुआ मांगने के लिए हाथ उठाती है। 44 सेकंड वाले वीडियो में महिला पार्किंग स्थल पर लगे पिलर को चूमती है। वीडियो वायरल होने के कुछ देर बाद ही एसडीएम सदर सुक्रमा प्रसाद और सीओ सदर राजेश कमल मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने इस मामले की कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। सीओ राजेश कमल के अनुसार महिला ग्वालटोली मोहल्ला निवासी स्व. बब्बू की पत्नी मुन्नी है, जिसकी उम्र करीब 75 साल है। महिला की मानसिक स्थिति खराब है। परिजनों के अनुसार उसका उपचार चल रहा है। वहीं, ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर कलक्ट्रेट की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड रामकिशोर, कामता, पन्नालाल, मान सिंह, गिरिजावती, राखी और मीना देवी को निलंबित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।