Villagers in Indrapuri Bindpuri Lack Basic Infrastructure No Paved Roads Electricity Issues बेरी के मजरा इंद्रपुरी-बिंदपुरी में नहीं पहुंची विकास की किरण, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsVillagers in Indrapuri Bindpuri Lack Basic Infrastructure No Paved Roads Electricity Issues

बेरी के मजरा इंद्रपुरी-बिंदपुरी में नहीं पहुंची विकास की किरण

Hamirpur News - 0 बारिश के मौसम में मजरा के निवासियों का जीवन हो जाता है नारकीय कुरारा, संवाददाता। विकासक्षेत्र के बेरी ग्राम पंचायत के मजरा इंद्रपुरी बिंदपुरी के वाश

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरWed, 14 May 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
बेरी के मजरा इंद्रपुरी-बिंदपुरी में नहीं पहुंची विकास की किरण

कुरारा, संवाददाता। विकासक्षेत्र के बेरी ग्राम पंचायत के मजरा इंद्रपुरी बिंदपुरी के वाशिंदों को आवागमन के लिए पक्की सड़क नसीब नहीं हो पाई है। जंगल के बीच में बसे मजरा के लोग विकास से दूर हैं। बरसात के मौसम में एंबुलेंस तक गांव नहीं जा पाती है। मूलभूत सुविधा बिजली, पानी, सड़क इन लोगों को सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही हैं। बेरी ग्राम पंचायत के मजरा इंद्रपुरी, बिंदपुरी, बरौली तथा तीन डेरा और बसे हैं। इन गांव के लोगो के लिए आने जाने के लिए कच्चे रास्ते है। जो कि बरसात के मौसम में पानी से भर जाते है।

जिनसे निकलना मुश्किल होता हैं। इन गांवों लोग विकास से कोसों दूर है। शिक्षा के लिए प्राथमिक विद्यालय स्थित है। आगे की पढ़ाई के लिए बेरी या कुरारा जाना पड़ता है। बेरी गांव से इन मजरों की दूरी चार से पांच किलोमीटर है। लेकिन आजादी के बाद से आज तक पक्की सड़क का निर्माण इन गांवों के लिए नहीं हो पाया है। विद्युत आपूर्ति के लिए पोल लगाए गए हैं। लेकिन विद्युत आपूर्ति का समय निर्धारण नहीं है। आंधी तूफान आने पर कई दिनों तक सप्लाई बाधित रहती है। इन गांवों के लोगो को रोजगार के नाम पर कृषि कार्य व पशुपालन ही है। मौरम खदान चलने पर रोजगार मिल जाता है। गांव निवासी फूल सिंह, दिनेश, बलराम आदि ने बताया कि आज तक इन मजरों से कोई ग्राम प्रधान नहीं बन पाया है। बेरी गांव के ही लोग प्रधान निर्वाचित होते है। इसलिए मजरों का विकास नहीं हो पाया है। ग्राम प्रधान अनिल अनुरागी ने बताया कि इन मजरों के लिए सड़क निर्माण के लिए पत्र लिखा जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।