उरई में लहसुन-प्याज निकाल रहे आंसू, टमाटर महंगाई से हुआ लाल
हमीरपुर में बारिश के मौसम में सब्जियों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। लहसुन, प्याज, टमाटर और आलू के दाम दोगुने हो गए हैं। यमुना और बेतवा नदियों का बढ़ा जल स्तर और बारिश के कारण खेतों में सब्जियां डूब...
हमीरपुर। बारिश के मौसम में सब्जियों पर महंगाई की मार छाई हुई है। लहसुन, प्याज से लेकर हरी धनियां और टमाटर के दाम दस दिन में दूने हो गए हैं। झोला भरकर सब्जी लाने वाले अब उतने ही पैसों में आधा झोला भी नहीं भर पा रहे हैं। हमीरपुर में इस वक्त सब्जी के दामों में तेजी से उछाल आया है। उसका कारण लगातार बारिश के साथ ही यमुना-बेतवा नदियों का बढ़ा हुआ जल स्तर है। दोनों नदियों के बढ़ने के कारण खेतों में बोई गई सब्जी डूब गई है। बारिश ने रही-सही कसर पूरी कर दी है। सब्जी विक्रेता वली राईन के मुताबिक दस दिन पूर्व तक लहसुन के भाव 280 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 360 के पार चले गए हैं। प्याज में 20 रुपए प्रति किलो की बढ़ोत्तरी के साथ 60 रुपए में बिक रही है। टमाटर भी 20 रुपए की बढ़ोत्तरी के साथ 60 रुपए हो गया है और अभी इसके दाम 80 रुपए तक जाने की संभावना है। आलू के रेट भी दूने हुए हैं। 20 रुपए से आलू बढ़कर 40 रुपए हो गया है, जिससे हर कोई प्रभावित है। हरा धनियां जो आमतौर पर लोग सब्जी खरीदने के बाद विक्रेताओं से यूं ही ले लिया करते हैं, उसके दाम दस दिन में दो सौ रुपए प्रति किलो से बढ़कर 400 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। अदरक 160 से बढ़कर 200, नींबू 80 से बढ़कर 160 और बैंगन 40 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।